
सुकमा, 21 अक्टूबर 2020 / बुधवार को जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जिले में क्रियाशील स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, एएनसी पंजीयन, संस्थागत प्रसव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सेक्टर वार चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि व्हीएचएनडी से ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं तथा बच्चों तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से पहुंचाई जा सकती हैं। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न ग्रामों में विशेष व्हीएचएनडी शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सीबी प्रसाद बंसोड़ को जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी पूर्ण करने के साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड चिक्तिसा अधिकारियों को आम जनों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का स्वयं अवलोकन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में भी संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घर पर किए जा रहे प्रसव पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव हेतु प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सीबी प्रसाद बंसोड़, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रोग्राम समन्वयक श्री रोहित वर्मा सहित खंड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर और संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।