कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कल देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल देर रात कुल 716 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 92 मरीज, दुर्ग से 46, राजनांदगांव से 56, बालोद से 22, बेमेतरा से 52, कबीरधाम से 16, धमतरी से 22, बलौदा बाजार से 12, महासमुंद से 21, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 68, कोरबा से 28, जांजगीर-चांपा से 86, मुंगेली से 0, जीपीएम से 0, सरगुजा से 27, कोरिया से 9, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 7, जशपुर से 6, बस्तर से 23, कोंडागांव से 20, दंतेवाड़ा से 11, सुकमा से 6, कांकेर से 22, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 17, अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है ।

कल छत्तीसगढ़ में कुल 782 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है। राज्य में कल कुल 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19275 है ।
