
रायपुर। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहें छात्रों का प्रायोगिक कार्य कोरोना काल के कारण मार्च से बंद कर दिया गया था, जिसको ध्यान में रखते हुवे आगामी परीक्षा में बैठने वालों छात्रों को प्रेक्टिल कार्य पूण करवाने के लिए राज्य शासन द्वारा कैबिनेट में निर्णय लिया गया था, जिसके तहत अवर सचिव मोतीलाल खूंटे ने आदेश जारी कर कोरोना के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुवे आईटीआई खोलने की अनुमति दे दी है,
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने के पूर्व एवं दौरान केंद्र सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाओ के निर्देशों के अनुरूप सेनेटाइजर पूण कराया जाए तथा प्रशिक्षकों, शिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाओ के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी किए गए निर्देशों एवं नियमों का पालन करें।